Nojoto: Largest Storytelling Platform

White झांको अपने मन में,वहाँ कोई अपना नहीं है, सब

White झांको अपने मन में,वहाँ कोई अपना नहीं है,
सब तो हैं अपने ही,ये सोच के तपना नहीं है ।
तुम खुद को देखो,तुम्हारा स्वयं तुमको देखेगा,
तुम ही होगे सब कुछ,तुम्हारा मन तब बोलेगा ।
बह जायेगी हर मलिनता तब तुम्हारे मन से,
जुड़ जायेगी हर खुशी,तुम्हारे तन-मन-धन से ।
जीवन क्या है,ये तुम समझना चाहते हो,
जीवन क्या है,ये तुम पढ़ना चाहते हो ।
जीवन क्या है,कोई भी तो इसको जान नहीं पाया,
सब फंसे रहे,कोई इसका भावार्थ नहीं कर पाया ।
जीवन खुदा की देन,जो कभी पाबंद कभी परमानंद है,
जीवन खुदा की देन,जो कभी क्लेश कभी ब्रह्मानंद है ।
जीवन एक यात्रा है,इसको समझा गौतम बुद्ध ने,
जीवन एक यात्रा है,इसको पढ़ा इंसाँ के द्वंद्वयुद्ध ने ।

©ANIL KUMAR,)
  #जीवन_का_सत्य 
#जीवनएकयात्रा 
#anil_quotes
#hindipoetry
#hindishaayari
#mythoughts
#myquotes
#myfeelings