Nojoto: Largest Storytelling Platform

हम दोनों का आशियां ये जमीं तो एक ही है ; और हमारी

हम दोनों का आशियां ये जमीं तो एक ही है ;
और हमारी छत ये फलक भी एक ही ....!

जिससे टपकती रहेंगी प्रेम की बूंदे 
अनंत तक और निरंतर उसी शाश्वत प्रेम में 
भीगता रहेगा हमारा ब्रह्माण्ड और हम ...!!-Angel

.....Read in caption plz❤️

           -Anjali Rai
 
 सच कहा तुमने 
मेरी पूरी दुनिया घूमती है इर्द गिर्द तुम्हारे
और दुनिया हो भी तो तुम्हीं आख़िर 

मेरा पूरा ब्रह्माण्ड निहित है तुम में 
और ख़ुद मै भी 
तुम मानो या न मानो 
तुम्हीं ब्रह्माण्ड हो मेरा
हम दोनों का आशियां ये जमीं तो एक ही है ;
और हमारी छत ये फलक भी एक ही ....!

जिससे टपकती रहेंगी प्रेम की बूंदे 
अनंत तक और निरंतर उसी शाश्वत प्रेम में 
भीगता रहेगा हमारा ब्रह्माण्ड और हम ...!!-Angel

.....Read in caption plz❤️

           -Anjali Rai
 
 सच कहा तुमने 
मेरी पूरी दुनिया घूमती है इर्द गिर्द तुम्हारे
और दुनिया हो भी तो तुम्हीं आख़िर 

मेरा पूरा ब्रह्माण्ड निहित है तुम में 
और ख़ुद मै भी 
तुम मानो या न मानो 
तुम्हीं ब्रह्माण्ड हो मेरा