हम दोनों का आशियां ये जमीं तो एक ही है ; और हमारी छत ये फलक भी एक ही ....! जिससे टपकती रहेंगी प्रेम की बूंदे अनंत तक और निरंतर उसी शाश्वत प्रेम में भीगता रहेगा हमारा ब्रह्माण्ड और हम ...!!-Angel .....Read in caption plz❤️ -Anjali Rai सच कहा तुमने मेरी पूरी दुनिया घूमती है इर्द गिर्द तुम्हारे और दुनिया हो भी तो तुम्हीं आख़िर मेरा पूरा ब्रह्माण्ड निहित है तुम में और ख़ुद मै भी तुम मानो या न मानो तुम्हीं ब्रह्माण्ड हो मेरा