दिल के अंदर हर वक़्त कुछ दर्द सा लगे रहता है.. जाने क्यों ये दिल भी कभी शोर मचाने लगता है.. कभी कभी लगता है.. इस सीने से दिल को ही निकालू.. मगर ये कोशिश हर वक़्त ना काम रहता है.. कभी कभी ये भी लगता है.. अगर दिल है तो.. दिल की बातें भी होगी.. ये बातें भी कभी चुबने लगता है तब ही इस मन को दर्द होने लगता है.. अक्सर हम तो.. किसी की बात को बुरा नहीं मानते.. क्यों की सबकी अपनी अपनी सोच और समझ है.. जिसको वैसे दीखते.. वो वैसा बोल देते है.. दर्द तो तब होता है.. इस नादान दिल को.. जिस को अपना माना था.. वहीं लोग इस दिल में बंदूक चलाया है! #yqbaba #yqdidi #yqthoughtoflife #yqthoughtoftheday #thoughtsofheart #apne_praye #rishthedaarkeroopmedushman #lalithasai कहीं सुना तो था.. अब देख भी लिया..