Nojoto: Largest Storytelling Platform

परमात्मा ने सृजन किया मेरा, सुंदरता से अलंकरण किया

परमात्मा ने सृजन किया मेरा, सुंदरता से अलंकरण किया मेरा
दरख्तों से हरियाली बिखेरी, समुन्दर से भरण किया मेरा

फिर रचा मनुष्य जाति को, कहा कि सुंदरतम रचना है मेरी
अथाह शक्ति प्रदान की है इसे, करेगा हर क्षण सुरक्षा तेरी 

आगे मस्तिष्क का प्रयोग हुआ, फिर सारी सृष्टि में वियोग हुआ
वनों को उजाड़ मनुष्य नें, अपनी दुनिया का निर्माण किया

जल में विष को घोल दिया, पशु-पक्षी को आघात किया
वातावरण प्रदूषित किया, और हवा का सत्यानाश किया

अजब-अजब #तरक़ीब से मैंने, समझाने का प्रयास किया
जिसकी रक्षा का प्रण लिया था, मानुष उसका ही उपहास किया

मैंने तो #प्रेम अथाह किया मानव तूने मगर अहंकार किया
मानुष तूने विकास की आड़ में, अपनी माँ का ही संहार किया

#चौबेजी #चौबेजी #कविता #नोजोटो #environment #EnvironmentDay #Earth #nojoto #nojotohindi
परमात्मा ने सृजन किया मेरा, सुंदरता से अलंकरण किया मेरा
दरख्तों से हरियाली बिखेरी, समुन्दर से भरण किया मेरा

फिर रचा मनुष्य जाति को, कहा कि सुंदरतम रचना है मेरी
अथाह शक्ति प्रदान की है इसे, करेगा हर क्षण सुरक्षा तेरी 

आगे मस्तिष्क का प्रयोग हुआ, फिर सारी सृष्टि में वियोग हुआ
वनों को उजाड़ मनुष्य नें, अपनी दुनिया का निर्माण किया

जल में विष को घोल दिया, पशु-पक्षी को आघात किया
वातावरण प्रदूषित किया, और हवा का सत्यानाश किया

अजब-अजब #तरक़ीब से मैंने, समझाने का प्रयास किया
जिसकी रक्षा का प्रण लिया था, मानुष उसका ही उपहास किया

मैंने तो #प्रेम अथाह किया मानव तूने मगर अहंकार किया
मानुष तूने विकास की आड़ में, अपनी माँ का ही संहार किया

#चौबेजी #चौबेजी #कविता #नोजोटो #environment #EnvironmentDay #Earth #nojoto #nojotohindi