रास्ता वफ़ा का जवाब कहता हैं तेरे दिल में और नज़र में कोई और रहता हैं नामुमकिन नही वफ़ा का जायज़ा तेरे दिल में जगह कोई और लेता है कह दिया हैं हमनें जिस्म की भूख तो बाजारों से भी भुझती रस्ता सस्ता हो या मेहगा है वफ़ा बाजारों में नही बिकती है ©️ जज़्बात ए हर्षिता ♥️ Challenge-499 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ इस विषय को अपने शब्दों से सजाइए। ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।