परछाई जहां हर चीज़ अंधेरे में खो जाती है, वहीं परछाई है जो अंधेरे में ही जन्म लेती हैं जब कोई साथ न हो तब हमसफ़र बने चलती है परछाई चाहे जो भी बोले दुनियां, जो तुम हो , वहीं तुम्हें दिखलाती है परछाई। ©RJ Kashish #WalkInShadow #Shaayari #परछाई #अंधेरा #साथतन्हाईथी