Nojoto: Largest Storytelling Platform

वक्त को भी वक्त लगेगा बदलने में और तुम यार कैसे बे

वक्त को भी वक्त लगेगा बदलने में और
तुम यार कैसे बेवक्त किसी और के हो गए हो,
ये तुम्हारी खामोशी बता रही है,
के तुम कहीं खो गये हो,
मसला कुछ और है या,
मौसम की तरह बदल कर किसी और के हो गए हो,
मुझसे जुदा भी कोई है जो रातों को जागता है
तुम्हारे लिए, और तुम उसके ही ख्वाबों में सो गए हो,
मेरे दिल पर मिल्कियत है तुम्हारी,
पर क्या तुम किसी और के दिल में किरायेदार हो गए हो,
तुम्हारे लिए खाली जगह दिल में आज भी गवाह है
मेरी बेशकीमती सच्ची मोहब्बत की,
क्या तुम किसी के झूठे वादों में गुमराह हो गए हो,
तुमसे बिछड कर मैं तो खिला ही नहीं फिर कभी,
पर तुम शायद किसी और की मौजूदगी में गुलाब हो गए हो,
जानते नही हो मोहब्बत के मायने क्या,
के किसी की दिल्लगी का शिकार हो गए हो,
मेरी तो नब्ज बताती है कि तुम में वो जिंदा है,
'विराट' जिस पर तुम मर कर फना हो गए हो...!!!

©Virat Tomar #बेवफा #तुम #जुदा #फरेबी_यार 
💔
वक्त को भी वक्त लगेगा बदलने में और
तुम यार कैसे बेवक्त किसी और के हो गए हो,
ये तुम्हारी खामोशी बता रही है,
के तुम कहीं खो गये हो,
मसला कुछ और है या,
मौसम की तरह बदल कर किसी और के हो गए हो,
मुझसे जुदा भी कोई है जो रातों को जागता है
तुम्हारे लिए, और तुम उसके ही ख्वाबों में सो गए हो,
मेरे दिल पर मिल्कियत है तुम्हारी,
पर क्या तुम किसी और के दिल में किरायेदार हो गए हो,
तुम्हारे लिए खाली जगह दिल में आज भी गवाह है
मेरी बेशकीमती सच्ची मोहब्बत की,
क्या तुम किसी के झूठे वादों में गुमराह हो गए हो,
तुमसे बिछड कर मैं तो खिला ही नहीं फिर कभी,
पर तुम शायद किसी और की मौजूदगी में गुलाब हो गए हो,
जानते नही हो मोहब्बत के मायने क्या,
के किसी की दिल्लगी का शिकार हो गए हो,
मेरी तो नब्ज बताती है कि तुम में वो जिंदा है,
'विराट' जिस पर तुम मर कर फना हो गए हो...!!!

©Virat Tomar #बेवफा #तुम #जुदा #फरेबी_यार 
💔