Nojoto: Largest Storytelling Platform

राधे राधे हे राधे ये कान्हा हमरी नहीं सुनता राधा

राधे राधे  हे राधे

ये कान्हा हमरी नहीं सुनता
राधा रानी सिफारिश कर दो न
ये जग है कितनी पीड़ा में
कहो इसकी पीड़ा वो हर ले न
राधा रानी सिफारिश कर दो न

तुम्हरी तो हर बात है सुनता
नहीं प्रश्न तुमसे है करता
मिटा दे वो सारी महामारी
तुम ही अब उससे कह दो न
राधा रानी सिफारिश कर दो न

कितने बड़े बड़े राक्षसों को
उसने पल में था मार गिराया
एक राक्षस पृथ्वी पर डोल रहा
कहो उसे वो मार गिराए न
राधा रानी सिफारिश कर दो न
Dr.Shalini Saxena

©Dr. Shalini Saxena #हेराधेकृष्ण #हेप्रभु
राधे राधे  हे राधे

ये कान्हा हमरी नहीं सुनता
राधा रानी सिफारिश कर दो न
ये जग है कितनी पीड़ा में
कहो इसकी पीड़ा वो हर ले न
राधा रानी सिफारिश कर दो न

तुम्हरी तो हर बात है सुनता
नहीं प्रश्न तुमसे है करता
मिटा दे वो सारी महामारी
तुम ही अब उससे कह दो न
राधा रानी सिफारिश कर दो न

कितने बड़े बड़े राक्षसों को
उसने पल में था मार गिराया
एक राक्षस पृथ्वी पर डोल रहा
कहो उसे वो मार गिराए न
राधा रानी सिफारिश कर दो न
Dr.Shalini Saxena

©Dr. Shalini Saxena #हेराधेकृष्ण #हेप्रभु