पंचवटी में राम ने नंदन कुटी बना डाली ऋषि मुनि साधु संतों की करने लगे रखवाली एक दिन शरूपनखा जो रावण की बहन थी वन-विहार करने आई देख राम और लक्ष्मण के रूप मोहित हो गई वो नारी लक्ष्मण से बोला ब्याह रचा लो तुम मुझसे मेरे प्रियतम बन जाओ हृदय में बसा लो मुझे गुस्से में फिर लक्ष्मण ने शरूपनखा की नाक काट डाली क्रोधित होकर शरूपनखा ने रावण के दरबार में अर्जी लगाई अर्जी सुन रावण क्रोधित हो उठा मारीच को संग लेकर पंचवटी है पहुँचा देख सीता का रूप मोहित हो उठा रावण मारीच को आदेश दे दिया, स्वर्ण मृग बन माया रचाओ तुम देख जंगल में स्वर्ण मृग सीता आकर्षित हो उठी राम से आग्रह स्वर्ण मृग लाने की लगाई राम के लाख समझाने पर जब फिर भी सीता ना मानी तब पत्नी प्रेम की ख़ातिर राम ने स्वर्ण मृग को पकड़ने की ठानी..!! ©rishika khushi स्वर्णमृग दृश्य वर्णन #NojotoRamleela #NojotoRamleela #Nojotowritters #स्वर्णमृग #रामायण #NojotoNews