White चाहत रखिये पर चाहतें कुछ कम रखिये ख़ुश रहने के लिए ज़िंदगी में कुछ गम रखिये हँसता रहे चेहरा हरदम ये ज़रूरी नहीं हँसती हुई आँखों को कुछ नम रखिये आपके बिना लोग गुमसुम-उदास होंगे जिंदगी जीने के लिए ये भ्रम रखिये घृणा-द्वेष-जहालत-नापसंदगी क्या है सारे लोग दुनिया में अच्छे हैं ये वहम रखिये ©Mukesh Tiwari #good_afternoon