आपका यूँ हमें छोड़कर चले जाना, रंग भरी ज़िंदगी को अचानक से बेरंग कर जाना, पहले की तरह दिल को सुकून देने, के बदले एक नया ज़ख्म दे जाना, हमसे दूर जाकर भी, हमारे ख़्यालों में आपका यूँ रोज़ आना, हमारे भरोसे का यूँ नाजायज़ फायदा उठाना, खुद हमसे बेवफाई करके उल्टा, हमें ही बेवफ़ा इकरार कर जाना, आपका यूँ हमें छोड़कर चले जाना, रंग भरी ज़िंदगी को अचानक से बेरंग कर जाना। ©Diya.Pandey #shayardiya #shayaribyme #shayar #shayari #sadShayari #bewafashayari #Dard #shayaranaandaz #shayarana #alone