क्षणिक ख़ुशी नहीं ज़िन्दगी भर मुस्कुराने की वज़ह चाहिए.. कहो !! बन सकते हो क्या वो हमराही तुम हमारे, जिनका साथ हमें ताउम्र चाहिए ?? हमने तो कर दिया कब का बयां कोई तुम सा नहीं, हमें तो , बस तुम हो चाहिए... ©Puja Kumari✍️ #खिंचाव #लगाव #उम्मीदें #इश्क़ #इम्तेहां #अनकहा #अनदेखा #सफर #ज़िन्दगी #Nojoto