मैने वक्त को चलते देखा है साथ अपनों को बदलते देखा है जो दिल हर जख्म सह गया कल उसे भी गलते देखा है जो भीड़ में हँसी दिखाते हैं अकेले में उनको भी तडपते देखा है जरा सी उम्र के बीते सालो में मैने कदम कदम पर खुदको बिखरते देखा है बहुत कुछ देखा है पर सब अनदेखा है #देखा #tumko #raat #yaaro #love #yqbaba #yqdidi