Nojoto: Largest Storytelling Platform

White आगे चल कर अपने ही फ़ैसले पर पछताना ना पड़े

White 
आगे चल कर अपने ही फ़ैसले पर पछताना ना पड़े ,
कोई भी फ़ैसला इस क़दर सोच-समझ कर लिया कीजिए ।
फ़ैसला लेते वक़्त सिर्फ़ अभी के बारे में ही नहीं बल्कि 
आने वाले वक़्त में उस फ़ैसले का क्या अंजाम हो सकता है 
इस बात पर भी ग़ौर कर लिया कीजिए ।
क्यूॅंकि जल्दबाज़ी में, गुस्से में या नाराज़गी में लिए गए फ़ैसले 
इंसान को अक्सर guilt और पछतावे में ही मुब्तिला करते हैं।

और इक बार अपनी मर्ज़ी से फ़ैसला ले लिया 
और उस पर अमल भी कर लिया अगर तो फ़िर 
उस फ़ैसले का चाहे जो भी अंजाम हो, 
एक ज़िम्मेदार इंसान की तरह अपने फ़ैसले की और 
उसके अंजाम की ज़िम्मेदारी ख़ुद पर लेना भी सीखिए ।
अपने ग़लत फ़ैसलों का इल्ज़ाम दूसरों के सर डाल देने से 
आप ही सही और सामनेवाला इंसान ग़लत साबित नहीं हो जाता,
इक समझदार इंसान की तरह इस बात को भी समझा कीजिए ।

#bas yunhi ek khayaal .......

©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi 
#Jaldbaazi  #Narazgi 
#Faislen 
#nojotohindi 
#Quotes 
#23jan
White 
आगे चल कर अपने ही फ़ैसले पर पछताना ना पड़े ,
कोई भी फ़ैसला इस क़दर सोच-समझ कर लिया कीजिए ।
फ़ैसला लेते वक़्त सिर्फ़ अभी के बारे में ही नहीं बल्कि 
आने वाले वक़्त में उस फ़ैसले का क्या अंजाम हो सकता है 
इस बात पर भी ग़ौर कर लिया कीजिए ।
क्यूॅंकि जल्दबाज़ी में, गुस्से में या नाराज़गी में लिए गए फ़ैसले 
इंसान को अक्सर guilt और पछतावे में ही मुब्तिला करते हैं।

और इक बार अपनी मर्ज़ी से फ़ैसला ले लिया 
और उस पर अमल भी कर लिया अगर तो फ़िर 
उस फ़ैसले का चाहे जो भी अंजाम हो, 
एक ज़िम्मेदार इंसान की तरह अपने फ़ैसले की और 
उसके अंजाम की ज़िम्मेदारी ख़ुद पर लेना भी सीखिए ।
अपने ग़लत फ़ैसलों का इल्ज़ाम दूसरों के सर डाल देने से 
आप ही सही और सामनेवाला इंसान ग़लत साबित नहीं हो जाता,
इक समझदार इंसान की तरह इस बात को भी समझा कीजिए ।

#bas yunhi ek khayaal .......

©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi 
#Jaldbaazi  #Narazgi 
#Faislen 
#nojotohindi 
#Quotes 
#23jan