निरंतर प्रयास और मन की शक्ति से ही, हम वो हर मंजिल हासिल कर सकते है जिन्हें हम पाना चाहते है उतार चढ़ाव बदलाव तो हमारे ज़िन्दगी का हिस्सा है अब ये हमारी मन की शक्ति पे निर्भर करता है की हम इन बदलाव को समस्या की तरह लेते है या अवसर की तरह क्योंकि मन के हारे हार है मन के जीते जीत और ये सब मन की शक्ति और निरंतर प्रयास से ही सम्भव है ©Ayesha Aarya #AdhureVakya #Man ke Hare Har hai man ke #Jeete Jeet #Nojoto #paryas