Nojoto: Largest Storytelling Platform

White 💐💐🙏�💐💐 क्यूँ कहते हो की कुछ बेहतर

White 💐💐🙏�💐💐
क्यूँ कहते हो की कुछ बेहतर  
              नहीं होता,
सच तो ये है की जैसा चाहो वैसा
              नहीं होता,
   कोई तुम्हारा साथ न दे तो
             गम न कर,
  खुद से बड़ा दुनिया में कोई   
       हमसफ़र नहीं होता
    किसी ने सच ही कहा हैं
 भरोसा ” ईश्वर ” पर है,तो जो   
   लिखा है तकदीर में, वो ही   
              पाओगे !
     मगर , भरोसा अगर ”
         खुद ” पर है तो
     ईश्वर वही लिखेगा,
     जो आप चाहोगे !!!

©Kusum Nishad
  #Emotional  AD Grk Sethi Ji AMIT RAJPUT Saheb Alpha_Infinity