Nojoto: Largest Storytelling Platform

ऐसे बिछड़ा वो मुझसे, कि फिर कभी मिला ना वो मुझसे..!

ऐसे बिछड़ा वो मुझसे,
कि फिर कभी मिला ना वो मुझसे..!! 
12:17ऐसे हाथ छुड़ा गया वो मुझसे,
 बरसों से एक पिंजड़े मे कैद रहा हो जैसे..!!
वो छूटा मुझसे कुछ ऐसे,
 पिंजरे से परिंदे आज़ाद हो जाते हो जैसे..!!
फिर ना लौट कर आया कभी वो पास मेरे, 
मानो मेरे मोहब्बत ने उसे रिहाई दिलायी हो जैसे..!!
वो मिला नहीं एक पल को भी मुझसे,
मानो किसी अपने उसका हाथ थामा हो जैसे..!!
फिर भी 
एक ख्वाब मैं आज भी बुनता हूँ..
तुझे पाने को..!!
तुझे चाहने को..!!
पर यक़ी हैं मुझे......
उड़े हुये परिंदे कभी पिंजरे मे वापस आया नहीं करते..!!
12:17am
10/3/24
💔🥺

©ritu netam
  #sunlight
ritunetam8872

ritu netam

New Creator

#sunlight #SAD

198 Views