Nojoto: Largest Storytelling Platform

जिंदगी बिखरी जा रही है आशाएं टूटी जा रही है फूलो

जिंदगी बिखरी जा रही है 
आशाएं टूटी जा रही है
फूलो सा खिलने की चाहा में
हर डाली शुखी जा रही है
लोगो की  हसी ने मेरे दिल को तोड दिया
पर अंदर की आत्मा ने मुझे और झकझोर दिया
हार के जाने देना ये कायरो का काम है
लड़ना शिका है हम लड़ के ही जीते गे
इसी में मेरा नाम 
ऐसे लोग का क्या जो किसी पर हस्ते है
ये शोच लो कि वो अपनी न।कमियाबी से 
तुमसे कितना जलते है
🙏🏻🙏🏻 Reeta Choudhary
जिंदगी बिखरी जा रही है 
आशाएं टूटी जा रही है
फूलो सा खिलने की चाहा में
हर डाली शुखी जा रही है
लोगो की  हसी ने मेरे दिल को तोड दिया
पर अंदर की आत्मा ने मुझे और झकझोर दिया
हार के जाने देना ये कायरो का काम है
लड़ना शिका है हम लड़ के ही जीते गे
इसी में मेरा नाम 
ऐसे लोग का क्या जो किसी पर हस्ते है
ये शोच लो कि वो अपनी न।कमियाबी से 
तुमसे कितना जलते है
🙏🏻🙏🏻 Reeta Choudhary