में जो बंध गए हैं हम दोनों इसे निभाएँगे हम जीवन भर साथ देंगे हम तुम्हारा, जीवन के हर दौर पर चाहे कितनी भी मुश्किल, क्यूँ ना हो ज़िंदगी की डगर तुम्हारी ऐसी आदत लगी है हमें नहीं जी पाएँगे हम तुम्हारे बिना, छोड़ दोगे तुम हमें अगर ♥️ Challenge-730 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें। ♥️ अन्य नियम एवं निर्देशों के लिए पिन पोस्ट 📌 पढ़ें।