Nojoto: Largest Storytelling Platform

रख हौसला बन्दे तेरा भी वहा फैसला होगा तू क्यूँ इतन

रख हौसला बन्दे तेरा भी वहा फैसला होगा
तू क्यूँ इतना हैरान है तेरा भी हिसाब होगा

मजबूरियों में तू सबर करना सीख ले बन्दे
वह जब हिसाब करता है तो लाजवाब होगा

कितना परेशान रहता है उस के ऊपर छोड़ दे
वह जब भी देगा तेरे लिए वह बेहिसाब होगा

क्यूँ डर डर के कहता है अपने दिल की बात
वही एक रब है जो तेरे लिए बेहिजाब होगा

दिल को अपने एक बार लगा दे उसकी याद में 
आरिफ तू सबसे खास उसका बन्दा होगा #Nojoto #faisla #hisab #lajwaab #behisab #behijab #banda #Nojotourdu #Nojotomohabbat #Nojotolove #Tanha
रख हौसला बन्दे तेरा भी वहा फैसला होगा
तू क्यूँ इतना हैरान है तेरा भी हिसाब होगा

मजबूरियों में तू सबर करना सीख ले बन्दे
वह जब हिसाब करता है तो लाजवाब होगा

कितना परेशान रहता है उस के ऊपर छोड़ दे
वह जब भी देगा तेरे लिए वह बेहिसाब होगा

क्यूँ डर डर के कहता है अपने दिल की बात
वही एक रब है जो तेरे लिए बेहिजाब होगा

दिल को अपने एक बार लगा दे उसकी याद में 
आरिफ तू सबसे खास उसका बन्दा होगा #Nojoto #faisla #hisab #lajwaab #behisab #behijab #banda #Nojotourdu #Nojotomohabbat #Nojotolove #Tanha