India quotes कितना लहू बहाया हमारे वीर भाई जवानों ने पर आह तक कभी मुँह से उनके निकली नहीं बहती रही आंसुओं से एक माँ की आँखें पर बेटा उसका लौटकर कभी आया नहीं। जो शहीद हुए,इस देश की खातिर वह तो आज भी बन्दिशों में जकड़ा है क्या आज सच में है आज़ाद देश हमारा? जहां अपनों में ही हर पल होता,हर बात पर झगड़ा है। ©BhawnaSharma..✍ #NojotoQuote #GantantrDiwas 💖🙏😊 #BhaiVeerJawan🙏 #bandishen #AazadDesh💖 #Nojoto #BhawnaSharma #HindiPoetry #NojotoHindi