White मेरे गुलाब को क्या गुलाब दूं। जो हो लाजवाब उसे क्या जवाब दूं।। हर बार वही होता है साथ मेरे और कोई नहीं उस जैसा तो क्यों न उसका साथ दूं।। जान है मेरी है मेरे दिल का टुकड़ा उस जाने बहार पर जां निसार दूं।। बस यही चाहत है अब मेरी संगीत जिंदा रहूं जब तक बस उसको प्यार दूं।। ©Sangeet... #flowers #love #latest #geetsangeet #love #nojoto vinay panwar