Nojoto: Largest Storytelling Platform

रकीबों से वास्ता हम नहीं रखते बिना मतलब की दोस्त

रकीबों से वास्ता हम नहीं रखते 
 बिना मतलब की दोस्ती हम नहीं रखते,

 जो भी कहना है कह देते हैं मुंह पर
 किसी की पीठ पीछे बुराई हम नहीं रखते,

 जिनको जाना है बेशक चले जाए जहन्नुम में 
दिल के टुकड़े में हम किसी बे मुरव्वत को नहीं रखते,

 गर्दिश में होंगे लाख सितारे दीपक 
एक ही चंद रखते हैं हजार सितारे हम नहीं रखते,

 यूं तो कहीं आकर मिलते हैं हमसे गले लेकिन जेहन से उतार देते हैं ,और, यादों में भी नहीं रखते ।..

©Deepak Kumar

©Deepak Kumar #Anger
रकीबों से वास्ता हम नहीं रखते 
 बिना मतलब की दोस्ती हम नहीं रखते,

 जो भी कहना है कह देते हैं मुंह पर
 किसी की पीठ पीछे बुराई हम नहीं रखते,

 जिनको जाना है बेशक चले जाए जहन्नुम में 
दिल के टुकड़े में हम किसी बे मुरव्वत को नहीं रखते,

 गर्दिश में होंगे लाख सितारे दीपक 
एक ही चंद रखते हैं हजार सितारे हम नहीं रखते,

 यूं तो कहीं आकर मिलते हैं हमसे गले लेकिन जेहन से उतार देते हैं ,और, यादों में भी नहीं रखते ।..

©Deepak Kumar

©Deepak Kumar #Anger
deepakkumar3174

Deepak Kumar

New Creator