Nojoto: Largest Storytelling Platform

White किसी न किसी क़िरदार को चुकानी पड़ती है क़ीमत

White किसी न किसी क़िरदार को चुकानी पड़ती है क़ीमत इसकी,
जब दोनों की कहानी में क़िरदार कोई तीसरा आ जाता है।
कभी कोई अकेला ही चुकाता है ये क़ीमत तो कभी 
इसका हरजाना दोनों को एक साथ चुकाना पड़ता है।
और ग़लती इस में उस तीसरे क़िरदार की नहीं होती,
ग़लती उसकी होती है जो इस तीसरे को 
दोनों के बीच में ले कर तो आता है लेकिन 
उस तीसरे को अपनी हदों में रखना उसे नहीं आता।

©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi 
#kahani  #kirdaar  #qeemat 
#nojotohindi 
#Quotes 
#5oct
White किसी न किसी क़िरदार को चुकानी पड़ती है क़ीमत इसकी,
जब दोनों की कहानी में क़िरदार कोई तीसरा आ जाता है।
कभी कोई अकेला ही चुकाता है ये क़ीमत तो कभी 
इसका हरजाना दोनों को एक साथ चुकाना पड़ता है।
और ग़लती इस में उस तीसरे क़िरदार की नहीं होती,
ग़लती उसकी होती है जो इस तीसरे को 
दोनों के बीच में ले कर तो आता है लेकिन 
उस तीसरे को अपनी हदों में रखना उसे नहीं आता।

©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi 
#kahani  #kirdaar  #qeemat 
#nojotohindi 
#Quotes 
#5oct