Nojoto: Largest Storytelling Platform

रिश्तों का मायाजाल जिंदगी में हर रिश्ते की अपनी ए

रिश्तों का मायाजाल

जिंदगी में हर रिश्ते की अपनी एक अलग अहमियत होती है,
किसी की कम और किसी की थोड़ी ज्यादा जरूरत होती है।

बिना रिश्तों के यह जिंदगी बेजान और बेरंग सी हो जाती है,
रिश्तों से ही अपनेपन का एहसास और खुशियाँ जुड़ी होती हैं।

रिश्ते निभाने की खातिर समझौता रिश्तों का करना पड़ता है,
यही वो खूबी होती है जो हर किसी के दिल में नहीं होती है।

अगर थोड़े से समझौते से रिश्ते बच जाएँ तो बचा लेने चाहिए,
जिंदगी में रिश्ते साथ होते हैं तो जिंदगी खूबसूरत हो जाती है।
 
रिश्तो के मायाजाल में ही तो उलझ कर चल रहा है सारा संसार,
रिश्तों से सजी जिंदगी में ही तो है खुशियों का सार वरना बेकार। 9/10/2021

#kkरिश्तोंकामायाजाल 
#जन्मदिनकोराकाग़ज़ 
#kkजन्मदिनमहाप्रतियोगिता 
#collabwithकोराकाग़ज़ 
#कोराकाग़ज़
रिश्तों का मायाजाल

जिंदगी में हर रिश्ते की अपनी एक अलग अहमियत होती है,
किसी की कम और किसी की थोड़ी ज्यादा जरूरत होती है।

बिना रिश्तों के यह जिंदगी बेजान और बेरंग सी हो जाती है,
रिश्तों से ही अपनेपन का एहसास और खुशियाँ जुड़ी होती हैं।

रिश्ते निभाने की खातिर समझौता रिश्तों का करना पड़ता है,
यही वो खूबी होती है जो हर किसी के दिल में नहीं होती है।

अगर थोड़े से समझौते से रिश्ते बच जाएँ तो बचा लेने चाहिए,
जिंदगी में रिश्ते साथ होते हैं तो जिंदगी खूबसूरत हो जाती है।
 
रिश्तो के मायाजाल में ही तो उलझ कर चल रहा है सारा संसार,
रिश्तों से सजी जिंदगी में ही तो है खुशियों का सार वरना बेकार। 9/10/2021

#kkरिश्तोंकामायाजाल 
#जन्मदिनकोराकाग़ज़ 
#kkजन्मदिनमहाप्रतियोगिता 
#collabwithकोराकाग़ज़ 
#कोराकाग़ज़