Nojoto: Largest Storytelling Platform

खान पान जितना सरल होगा जीवन में उतना कम गरल होगा।

खान पान जितना सरल होगा
जीवन में उतना कम गरल होगा।

इन्द्रियों के जाल में फंसेगा जो भी यारा
उसकी जीवन के कष्टों का कैसे हल होगा।

अपनी गलतियों के लिये जो औरों को देगा दोष
कमलेश जीवन में उसके सदा खलल होगा।

©Kamlesh Kandpal
  #Jeewan