Nojoto: Largest Storytelling Platform

बूंद बूंद कर अमृत झरना सागर को यूं भारत जाए तन मन

बूंद बूंद कर अमृत झरना 
सागर को यूं भारत जाए
तन मन और काया से
कर्मो की निर्जरा किराए
रसनेंद्र पर विजय करे जो
तप की आत्म ज्योति जगाए
क्रोध मन परिहार करे जो
कुंदन सा चमक जाए
कठिन काम है तपस्या का
हर कोई यह न कर पाए
कर पाए विजय काया पर जो
मन भी तो निर्मल बन जाए
चित को नियंत्रण में लाए जो
भावो में परिवर्तन पाए
सुगम कार्य तो सब करते है
कठिन विरला ही कोई कर पाए
आपने सयम की तूलिका से
तप के यह रंग सजाए
देखो आज अनुमोदना करने 
जग यहां सारा है आए

©sakshayer तपस्या

#lunar #tapasya
बूंद बूंद कर अमृत झरना 
सागर को यूं भारत जाए
तन मन और काया से
कर्मो की निर्जरा किराए
रसनेंद्र पर विजय करे जो
तप की आत्म ज्योति जगाए
क्रोध मन परिहार करे जो
कुंदन सा चमक जाए
कठिन काम है तपस्या का
हर कोई यह न कर पाए
कर पाए विजय काया पर जो
मन भी तो निर्मल बन जाए
चित को नियंत्रण में लाए जो
भावो में परिवर्तन पाए
सुगम कार्य तो सब करते है
कठिन विरला ही कोई कर पाए
आपने सयम की तूलिका से
तप के यह रंग सजाए
देखो आज अनुमोदना करने 
जग यहां सारा है आए

©sakshayer तपस्या

#lunar #tapasya
sakshayer4837

sakshayer

New Creator