Nojoto: Largest Storytelling Platform

चंदू भैया को फलानी का पैगाम ❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤ ----------

चंदू भैया को फलानी का पैगाम
❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤ 
--------------------------------
देखो तुम भी बहुत यार आतुर हुये 
मुझको लगता है ऐसा घायल हुये 
क्यों पड़े हो भला व्यर्थ के जाल में 
ना ही आयेगी फलानी तेरे हाथ में 
क्या चक्कर फलानी न आया समझ 
क्यों खुद को रखे हो भले पाश में 
है यह लंबी पहेली ना समझे कोई 
बात होतीं है कुछ ना समझता कोई 
देखो देखो फलानी है फ़िर खिल गई 
तुम चर्चा चलाया वो है चर्चित हुई 
देख आदत तुम्हारी वो हर्षित है हुई 
बोली चंदू मुझॆ सबसे प्यारा लगा 
इक उसी नें मेरा है जिकर है किया 
है जो उसकी फलानी बताऊँ उसे 
उसको दिल में बसा लो कहूँ मैं उसे 
😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁

©ANOOP PANDEY
  #फलानी 
pramodini mohapatra Rajat Bhardwaj Kajal Singh [ ज़िंदगी ] ARTIST VIP. MISHRA Mohit Sharma Barshu Kumar Shilpa S....