Nojoto: Largest Storytelling Platform

Maa फल थो हमें पूरा मिलता था घर में पर हम इन्सा ह

Maa  फल थो हमें पूरा मिलता था घर में
पर हम इन्सा होते हुए भी बटगये 
लालज की इस दुनिया में 
देखो रिश्ते कैसे मिटगये
नश्वर सी इस दुनिया में जाने 
कैसे पिता का मंन डोलगया 
नन्हे से बालक को देखो 
कैसे किसी को सौंप दिया
पहला शब्द माँ का होता है 
पर बालक माँ का शब्द भूलगया  
माँ होते हुए भी , कैसे उससे माँ का आँचल छूटगया 


                                                                                                                 लेखक 
                                                                                                         विजयलाल कागे

©vijaylal kage
  BE WITH YOUR CHILD

BE WITH YOUR CHILD #Life

162 Views