Nojoto: Largest Storytelling Platform

"हिमांश" तुमको जीना है न इस मौत के बाद, तब एक सलाह

"हिमांश" तुमको जीना है न इस मौत के बाद,
तब एक सलाह देता हूँ इन मरो हुआ साथ नहीं॥

जॉन एलिया :- सुनो हिमांश जो बेफ़िक्र है तुमको लेकर,
क़सम से ये दफ़नाने के क़ाबिल भी नहीं हैं॥

"फ़ारूक़" पता है जो ये इश्क़ और मोहब्बत का खेल है न,
बस मरे हुए करते हैं, जीने वाले बस इसमें जिन्दा रहते हैं॥

©Death_Lover
  #मेरे_राम #जॉन_एलिया #हिमांश #मौत #दफ़न #मरे_हुए_लोग #ज़िन्दा_लाश #Death_Lover #Death #Painless