Nojoto: Largest Storytelling Platform

किसी भी लोकतांत्रिक देश में, संविधान की शपथ लेकर,

किसी भी लोकतांत्रिक देश में, संविधान की शपथ लेकर, जब एक तानाशाह लोकतांत्रिक व्यवस्था पर चोट करता है, तो वह अपराधी होता है जो क्षमा योग्य नही, परंतु उस अपराध में संलिप्त प्रत्येक सहयोगी भी, कदापि क्षमा योग्य नही है, अपितु ऐसे लोगों की निष्क्रियता, कायरता एवं दासता ही, एक तानाशाही मानसिकता से ग्रस्त, एक साधारण से व्यक्ति को जन्म देकर एक तानाशाह बना देती है।

©अदनासा- चित्र सौजन्य एवं हार्दिक आभार💐🌹🙏😊🇮🇳🇮🇳https://hindi.ipleaders.in/highlights-of-indian-constitution/
#भारत #संविधान #लोकतंत्र #जनता #तानाशाही #तानाशाह #मानसिकता #अपराध #Instagram #अदनासा

चित्र सौजन्य एवं हार्दिक आभार💐🌹🙏😊🇮🇳🇮🇳https://hindi.ipleaders.in/highlights-of-indian-constitution/ #भारत #संविधान #लोकतंत्र #जनता #तानाशाही #तानाशाह #मानसिकता #अपराध #Instagram #अदनासा

279 Views