जान-बूझकर नहीं तोड़ता कोई ख्वाब किसी के, कुछ अपने ही मजबूर कर देते हैं,हकीकत बयाँ करने को..!! किसी इंसान के लिए उसके सारे अपने अज़ीज़ होते हैं,पर अगर उन अपनों में से कोई एक अपनी तुलना किसी दूसरे से करने लगे तो वो बेचारा इंसान धर्म-संकट में फंस जाता है और कुछ न कुछ कह ही देता है। पर कुछ लोग उसकी कही बातों को सच्चाई समझ लेते हैं और भ्रम में जीना शुरू कर देते हैं।तो कृपा करके ऐसी बातों पर ज्यादा ध्यान न दिया कीजिये।इससे अच्छा होगा कि आप अपने रिश्ते और मजबूत करें उन सारी बातों को भूलकर...!! #udquotes #yqquotes #yqbaba #yqqoutes #yqhindi #सच्चाई #YourQuoteAndMine Collaborating with Priyanka Nayak