Nojoto: Largest Storytelling Platform

काश ऐसा हो जाये की मैं तुझे भूल जाऊं ? तेरी हर याद

काश ऐसा हो जाये की
मैं तुझे भूल जाऊं ?
तेरी हर याद हर बात
खुद से जुड़ा कर पाऊँ,
तेरे बिन जीना नहीं आता
काश तेरे बिन मैं जीना सीख जाऊं
तुझे भुलाने मैं ऐसे जहां में चली जाऊं
जहा सिर्फ मैं और मेरी तन्हाई हो
तेरी यादों की कुछ कुछ परछाई हो,
 मैं जहा जहा जाऊं हर जगह तुझे पाऊँ
काश मैं तुझे भूल जाऊं
क्या है तेरा मेरा रिश्ता
यह जान ना पाऊँ
बस मैं तुझे एक बार भूल जाऊँ
और ऐसे भूल जाऊं की
फिर वो मुझे मैं उसे
कभी याद ना आऊं
काश मैं तुझे ऐसे भूल जाऊं
तुझे भूलकर मैं जाऊंगी कहाँ
तेरे बिन रह पाऊँगी कहाँ
तुम एक बार कहते की रुक जाओ
शायद आवाज़ सुनकर मैं रुक जाऊं
काश मैं तुझे ऐसे भूल जाऊँ
नही  कटता दिन तेरे बग़ैर
ना ही  कम्बख्त रात गुजरती है
दिल तो करता है तेरे पास रहूँ
उम्रभर तेरी पनाह में रह जाऊं
काश मैं तुझे ऐसे भूल जाऊँ
फिर कभी याद ना आऊँ

_पूनम सिंह राठौर Miss u Always
#Someone#special
काश ऐसा हो जाये की
मैं तुझे भूल जाऊं ?
तेरी हर याद हर बात
खुद से जुड़ा कर पाऊँ,
तेरे बिन जीना नहीं आता
काश तेरे बिन मैं जीना सीख जाऊं
तुझे भुलाने मैं ऐसे जहां में चली जाऊं
जहा सिर्फ मैं और मेरी तन्हाई हो
तेरी यादों की कुछ कुछ परछाई हो,
 मैं जहा जहा जाऊं हर जगह तुझे पाऊँ
काश मैं तुझे भूल जाऊं
क्या है तेरा मेरा रिश्ता
यह जान ना पाऊँ
बस मैं तुझे एक बार भूल जाऊँ
और ऐसे भूल जाऊं की
फिर वो मुझे मैं उसे
कभी याद ना आऊं
काश मैं तुझे ऐसे भूल जाऊं
तुझे भूलकर मैं जाऊंगी कहाँ
तेरे बिन रह पाऊँगी कहाँ
तुम एक बार कहते की रुक जाओ
शायद आवाज़ सुनकर मैं रुक जाऊं
काश मैं तुझे ऐसे भूल जाऊँ
नही  कटता दिन तेरे बग़ैर
ना ही  कम्बख्त रात गुजरती है
दिल तो करता है तेरे पास रहूँ
उम्रभर तेरी पनाह में रह जाऊं
काश मैं तुझे ऐसे भूल जाऊँ
फिर कभी याद ना आऊँ

_पूनम सिंह राठौर Miss u Always
#Someone#special