Nojoto: Largest Storytelling Platform

छोटा सा यह शब्द नहीं , इसमें संसार समाया । जब -जब

छोटा सा यह शब्द नहीं , इसमें संसार समाया ।
जब -जब कष्ट मिले जीवन में , इसने दर्द मिटाया।।

माँ बच्चों का दिल होती है, माँ ही भूख मिटाती।
जन्म समय पर कष्ट असहनीय, फिर भी दूध पिलाती।।

रोते चुप हो जाते बच्चे , गोद प्रथम पहचानी ।
सोयी खुद गीले बिस्तर , सूखे पर हमें सुलाती ।।

माँ ही जन्मदायिनी जननी, माँ में ही सुख पाया ।
छोटा सा यह शब्द नहीं , इसमें संसार समाया ।।

माँ सरस्वती , माँ ही लक्ष्मी , माँ ही दुर्गा माता । 
माँ ही अवनि धरा है जिसमें , यह संसार समाता ।।

माँ ही पहला प्यार है मेरा , माँ ही शक्ति स्वरूपा ।
माँ की कृपा बिना क्या कोई, कभी सुखी रह पाता ।।

मिलती विपिन चुनौती आजा यदि है तू माँ का जाया ।
छोटा सा यह शब्द नहीं , इसमें संसार समाया ।।

©Lovely Soni
  #MainAurMaa
lovelysony4304

Lovely Soni

Bronze Star
New Creator

#MainAurMaa

189 Views