ओस चाटने से प्यास नहीं बुझती ऊँट के मुँह में जीरा से पेट की भूख प्यास नहीं बुझती कुछ तो जीवन में चाहिए नित्य साधन ताकि मिल सके जीवन को सुकून और राहत। ♥️ आइए लिखते हैं #मुहावरेवालीरचना_316 👉 ओस चाटने से प्यास नहीं बुझती लोकोक्ति का अर्थ ---- किसी को इतनी कम चीज़ मिलना जिससे उसकी तृप्ति न हो। ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ दो लेखकों की रचनाएँ फ़ीचर होंगी।