मत उकसाओ मुझे की मैं उन सब से बदला लूँ जिन्होंने तुम्हारे साथ धोखा किया उन सब के चेहरो से प्यार का नकाब उतार सच से रूबरू करवाऊँ जो आज तुम्हारे सँग अपना होने का दावा करते है दिल मे वो अपने तुम्हारे लिये विष लिये घुमा करते है मत उकसाओ मुझे की कुछ चेहरे बेनक़ाब करदूँ होंगें कुछ उनमे से तेरे खास अपने भी जिन्होंने तेरी पीठ पीछे वार किया। जिन्होंने तेरे प्यार से खिलवाड़ किया। #nojotohindi #nojotolines #nojotoquotes #वक़्त #चेहरे #बेनक़ाब #sushmathakur #जिंदगी