हुई सुहानी भोर बटोही बहुत हुआ विश्राम। तेरी मंजिल दूर मुसाफिर अभी कहाँ आराम। टेढ़ी-मेढी इन राहों में तुझको चलते जाना है। हिम्मत से तू मस्त चलाचल जीवन है संग्राम।। सुनीता बिश्नोलिया ©® #मंजिल #मंजिल #मुसाफिर#बटोही #hindi #nojoto