Nojoto: Largest Storytelling Platform

कभी कभी ज़िन्दगी ले जाती ऐसे टापू पर ना चाहते हुए

कभी कभी ज़िन्दगी
ले जाती ऐसे टापू पर
ना चाहते हुए भी जहां 
फंस जाते हैं हम
पास से देखने पर 
जो लगता है काफ़ी सुंदर
चाहते नहीं निकलना
बाहर हम उस टापू से
अकेलापन जो होता है 
सुकून देने लगता है 
खुश होते हैं टापू पर 
देख खूबसूरत नज़ारे
लेकिन मैं ये कहता हूं 
निकल जाओ उस टापू से 
क्या पता उससे भी ज्यादा 
सुंदर टापू मिल जाए
कहीं नज़ारे देखने को 
साथी भी एक मिल जाए..

©Sawan Sharma कभी कभी ज़िन्दगी
ले जाती ऐसे टापू पर
ना चाहते हुए भी जहां 
फंस जाते हैं हम
पास से देखने पर 
जो लगता है काफ़ी सुंदर
चाहते नहीं निकलना
बाहर हम उस टापू से
कभी कभी ज़िन्दगी
ले जाती ऐसे टापू पर
ना चाहते हुए भी जहां 
फंस जाते हैं हम
पास से देखने पर 
जो लगता है काफ़ी सुंदर
चाहते नहीं निकलना
बाहर हम उस टापू से
अकेलापन जो होता है 
सुकून देने लगता है 
खुश होते हैं टापू पर 
देख खूबसूरत नज़ारे
लेकिन मैं ये कहता हूं 
निकल जाओ उस टापू से 
क्या पता उससे भी ज्यादा 
सुंदर टापू मिल जाए
कहीं नज़ारे देखने को 
साथी भी एक मिल जाए..

©Sawan Sharma कभी कभी ज़िन्दगी
ले जाती ऐसे टापू पर
ना चाहते हुए भी जहां 
फंस जाते हैं हम
पास से देखने पर 
जो लगता है काफ़ी सुंदर
चाहते नहीं निकलना
बाहर हम उस टापू से
sawansharma3143

Sawan Sharma

New Creator