Nojoto: Largest Storytelling Platform

2 Years of वो आपका मुस्कुराना,आद |

2 Years of Nojoto            वो आपका मुस्कुराना,आदत है आपकी           
जाना था नाम से पहले भी आपको,लेकिन महसूस किया आज ही,
वो आपका मुस्कुराना,आदत है आपकी।
और हमें समझाना कि आप अपने हो मेरे ,आदत है आपकी, आपकी आँखों की ये रौशनी,कुछ कहती थी मुझसे।
आप ही हो ,जिनकी तलाश थी हमें कब से,
आपकी होंठों की ये मुस्कुराहट,कुछ कहती थी मुझसे।
आप हो तो कुछ भी कर जाऊँगा, साथ जब हो तो लड़ जाऊंगा, आप हो तो शिक्षा है,आप हो तो ज्ञान है।
आप न हो तो ,कुछ भी नहीं सब कुछ अज्ञान है,
प्रणाम हमारा आपको ,नमन हमारा आपको। 
वो आपका मुस्कुराना ,आदत है आपकी। poem #Rupak
2 Years of Nojoto            वो आपका मुस्कुराना,आदत है आपकी           
जाना था नाम से पहले भी आपको,लेकिन महसूस किया आज ही,
वो आपका मुस्कुराना,आदत है आपकी।
और हमें समझाना कि आप अपने हो मेरे ,आदत है आपकी, आपकी आँखों की ये रौशनी,कुछ कहती थी मुझसे।
आप ही हो ,जिनकी तलाश थी हमें कब से,
आपकी होंठों की ये मुस्कुराहट,कुछ कहती थी मुझसे।
आप हो तो कुछ भी कर जाऊँगा, साथ जब हो तो लड़ जाऊंगा, आप हो तो शिक्षा है,आप हो तो ज्ञान है।
आप न हो तो ,कुछ भी नहीं सब कुछ अज्ञान है,
प्रणाम हमारा आपको ,नमन हमारा आपको। 
वो आपका मुस्कुराना ,आदत है आपकी। poem #Rupak
rupakranjan5261

Rupak Ranjan

New Creator