Nojoto: Largest Storytelling Platform

मौसम की तरह तुम मेरी ज़िंदगी में आए पहले वो हल्की

मौसम की तरह तुम मेरी ज़िंदगी में आए 
पहले वो हल्की हल्की फुसार सी बारिश
जिसने जगा दी तुमसे मिलने की दिल में ख्वाहिश
फिर चड़ते वसन्त में हर जगह हरियाली 
और तेरे से  बाते और वो भी ख्याली
फिर वो धीरे धीरे मौसम हुआ शरद
तेरे से दूरी से दिल में होने लगा दर्द
फिर वो मौसम था पतझड़
प्यारी बातें लगने लगी बड़बड़
और रिश्ते में होने लगी गड़बड़
मौसम की तरह तुम मेरी ज़िंदगी में आए 
पहले वो हल्की हल्की फुसार सी बारिश
जिसने जगा दी तुमसे मिलने की दिल में ख्वाहिश
फिर चड़ते वसन्त में हर जगह हरियाली 
और तेरे से  बाते और वो भी ख्याली
फिर वो धीरे धीरे मौसम हुआ शरद
तेरे से दूरी से दिल में होने लगा दर्द
फिर वो मौसम था पतझड़
प्यारी बातें लगने लगी बड़बड़
और रिश्ते में होने लगी गड़बड़