उनके साथ गुज़ारे वो पल, जब भी याद आता है, आंखों में थोड़े आंसूं, होंठों पे थोड़ी सी हँसी अपने साथ ले आता है, उन दिनों के अहसासों को हम कैसे लफ्ज़-ए-बयां करें…. बस थोड़ा हँसा और थोड़ा रुला के जाता है। #aaleshquote #dilkibaten