हम एक दुजे से एकदम अलग अलग है फिर भी फितरत हमारी एक जैसी है............ चाय सी............. तुम अपनी ज़िन्दगी से चाय की पत्ति की तरह मुझे छानते हुए अलग करते गये.............. जुदा हो कर भी मेरे इश्क का रंग मे तुम मे घुल गया.......... चाय की पत्ति सा वजूद मेरा,मेरी ना मौजूदगी मे मेरे रंग मे तुम और गहराई से रंग गये.................... #NojotoQuote #chaysi #Chanchalmann