कैसे लिखू तेरी कहानी जहाँ कलम की नोंक रगड़ कर टूट जाती हैं, ए सनम जब कलम थर्राते हाथ से छूट जाती हैं। जुबा पे कम्पन से आवाज टूट जाती हैं, दिल की धड़कन थोड़ी सी तेरी कशिश की चाह में रूठ जाती हैं। क्या लिखूं उस सूरत पे अधूरी कहानी जब पन्ने भी दवात की चाहत में टूट जाती हैं। छोड़ो अधूरी प्यार की कहानी वरना बची हुई ज़िन्दगी की ख्वाहिश भी टूट जाती हैं। जाते-जाते बनकर तू सीता से राम उम्मीद की अंगूठी दे जाती मै भी बन जाता सीता औऱ इस निशानी को हाथ का श्रृंगार समझ कर रख लेती praajm_amit😣 #sadlove ,#lastlove,#love #pyaar ,#taklif,#halflovestory #Tranding सुुमन कवयित्री Smileee_vijuuu💕