#myfirstattemforgazal बतायो ना क्या अब उसको सताती हो... परेशान होके क्या उसके बाहो मे सिमट जाती हो... बताओ ना क्या अब मेरी याद नहीं आती... क्या अब अपनी सहेलियो को मेरे बारे मे बताती हो... क्या अब उससे पहले सी बाते होती हैं... क्या उसपे मुझ जैसा हक़ ज़ताती हो... वो बचकानी हरकत वो मुंह फूला लेना... क्या अब किसी बात पे रूठ जाती हो... क्या अब भी ये बरसात तुम्हारे लिए पहले सी हैं... क्या अब भी ज़िद करके बारिश मे भीग जाती हो... बताओ ना क्या अब उसको सताती हो...??? my first attempt