देखती हूँ जो ख्वाब मैं हर दिन, वो हसीन ख्वाब तुम हो होती हूँ जिस सच्चाई से रूबरू हर पल, वो मेरी हकीकत तुम हो रहते हो दिल में मेरे तुम, मेरे दिल का अहम हिस्सा तुम हो नहीं रह सकती अब दूर तुमसे मैं, मेरे जीने की वज़ह तुम हो ♥️ Challenge-680 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें। ♥️ अन्य नियम एवं निर्देशों के लिए पिन पोस्ट 📌 पढ़ें।