Nojoto: Largest Storytelling Platform

मन बड़ा उथल पुथल हैं, आने वाली सफलता की बेचैनी होन

मन बड़ा उथल पुथल हैं,
आने वाली सफलता की बेचैनी होने लगती हैं,
उसे देख रातों की नींद भी खोने लगती हैं।

में कुछ पाना चाहती हूं,
यहीं तो खुद से पूछ के बताना चाहती हूं।

जीवन में नया अवसर लाना चाहती हूं,
यही तो खुद से पूछ के बताना चाहती हूं।

आखिर कहां तक जाना चाहती हूं,
यही तो खुद से पूछ के बताना चाहती हूं।

मै मेरा भविष्य उज्ज्वल बनाना चाहती हूं,
मैं मेरी सफलता के गीत गाना चाहती हूं।
यही तो सब हैं,
जो में करके दिखाना चाहती हूं।

©jyoti gurjar
  #जीत_पक्की_हैं