Nojoto: Largest Storytelling Platform

तूटकर अब हम फिर से जुडने लगे तेरी ओर ये बढते कदम र

तूटकर अब हम फिर से जुडने लगे
तेरी ओर ये बढते कदम रुकने लगे
तूटकर अब हम फिर से जुडने लगे

सांसो के साथ तेरी याद आती जाती रही
इन सांसो से अब शिकायत करने लगे
तेरी यादों से अब ये दिल मुकरने लगे

खुबसूरत थे वो पल जो की साथ बीते
बीते कल की पायल जब खनकने लगे
आनेवाले कल को ये सूर सताने लगे

हाँ ये सच है की चाहते खत्म होती नही
मगर एकतरफा हो तो दिल को चुबने लगे
ऐसी चाहतों के महल आखिर तूटने लगे

साथ चलता वो जो हमसफर होता तो
मगर रास्ते बदलने वाले मंजिल होते नही
उन रास्तो को अब अलविदा कहने लगे

©Archana Chechani #Light #tutedil #L❤️veLine
तूटकर अब हम फिर से जुडने लगे
तेरी ओर ये बढते कदम रुकने लगे
तूटकर अब हम फिर से जुडने लगे

सांसो के साथ तेरी याद आती जाती रही
इन सांसो से अब शिकायत करने लगे
तेरी यादों से अब ये दिल मुकरने लगे

खुबसूरत थे वो पल जो की साथ बीते
बीते कल की पायल जब खनकने लगे
आनेवाले कल को ये सूर सताने लगे

हाँ ये सच है की चाहते खत्म होती नही
मगर एकतरफा हो तो दिल को चुबने लगे
ऐसी चाहतों के महल आखिर तूटने लगे

साथ चलता वो जो हमसफर होता तो
मगर रास्ते बदलने वाले मंजिल होते नही
उन रास्तो को अब अलविदा कहने लगे

©Archana Chechani #Light #tutedil #L❤️veLine