Nojoto: Largest Storytelling Platform

पल्लव की डायरी खुली अर्थव्यवस्था के जोखिम हम सब को

पल्लव की डायरी
खुली अर्थव्यवस्था के जोखिम
हम सब को सता रहे है
वेंटीलेटर पर पड़ा रुपया
डॉलर से मात खा रहे है
हजारो हाथ श्रम के हमारे पास
संसाधनों से हम नहा रहे है
विश्व के आका के जाल में फंसकर
बौना भारत को करते जा रहे है
बन्द करो मनमानी विश्वबैंको की
मानक स्वयं के तय कर लो
फलेंगे फूलेंगे हम अपनी ही व्यवस्था में
सारे एग्रीमेंट डिस मिस कर दो
टेरिफ टेरिफ का खेल खत्म
जरूरत होगी जिसे वह जख मारकर
हमारी शर्तों पर व्यापार करेगा
वरना यूरोपीय देश भिखमंगे होकर
नाक भारत की चौखट पर रगड़ेगा
                                                   प्रवीण जैन पल्लव

©Praveen Jain "पल्लव" #Budget23 नाक भारत की चौखट पर रगड़ेगा
पल्लव की डायरी
खुली अर्थव्यवस्था के जोखिम
हम सब को सता रहे है
वेंटीलेटर पर पड़ा रुपया
डॉलर से मात खा रहे है
हजारो हाथ श्रम के हमारे पास
संसाधनों से हम नहा रहे है
विश्व के आका के जाल में फंसकर
बौना भारत को करते जा रहे है
बन्द करो मनमानी विश्वबैंको की
मानक स्वयं के तय कर लो
फलेंगे फूलेंगे हम अपनी ही व्यवस्था में
सारे एग्रीमेंट डिस मिस कर दो
टेरिफ टेरिफ का खेल खत्म
जरूरत होगी जिसे वह जख मारकर
हमारी शर्तों पर व्यापार करेगा
वरना यूरोपीय देश भिखमंगे होकर
नाक भारत की चौखट पर रगड़ेगा
                                                   प्रवीण जैन पल्लव

©Praveen Jain "पल्लव" #Budget23 नाक भारत की चौखट पर रगड़ेगा