तलब ए दीदार कुछ यूं हमारी बढ़ती रही तन्हा उस महफ़िल में तेल खत्म होकर भी लौ जलती रही तेरे इश्क़ में ये दिल आज भी होकर जवान बैठा है और कमबख्त ये उम्र है जो ताउम्र जिश्म को छलती रही होने को हम हर लम्हा भीड़ से घिरे ही रहे पर इस बेगानी भीड़ में एक तेरी ही कमी हमे खलती रही..।। 🥀💬🥲💯⏳ instagram ; n.k._alfaz_raja ©Nikhil Kumar #newshayari #newpost #likefollowandshare #commentandsave #nojohindi #nojolove #thanksforlove #spport_for_more🙏 #shayari143 #Night