Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुझको समझते अपनी ज़हनियत, सब मिटा आये हैं हम.. तेरी

तुझको समझते अपनी ज़हनियत, सब मिटा आये हैं हम..
तेरी ख़्वाहिशों पे हर इक मिल्कियत, अब लुटा आये हैं हम ।

तू मसल दें हमें कदमों तले, बेशक़ शौक़ और गुमान से..
तेरी राहों में जलते जुगनू छोड़, ख़ुद अँधेरे जुटा लाये हैं हम ।।

-Digvijay Mishra #myfirstquoteonnojoto
तुझको समझते अपनी ज़हनियत, सब मिटा आये हैं हम..
तेरी ख़्वाहिशों पे हर इक मिल्कियत, अब लुटा आये हैं हम ।

तू मसल दें हमें कदमों तले, बेशक़ शौक़ और गुमान से..
तेरी राहों में जलते जुगनू छोड़, ख़ुद अँधेरे जुटा लाये हैं हम ।।

-Digvijay Mishra #myfirstquoteonnojoto